उत्तर प्रदेश

उखड़ी पड़ी इंटरलॉकिंग को ग्रामीणों के द्वारा किया गया सही

बिछवा – विकासखंड सुलतानगंज क्षेत्र के ग्राम हेमपुरा में लगभग 2 माह पहले ग्राम प्रधान राधारानी के द्वारा इंटरलॉकिंग कराई गई थी और पक्की नालियां बनवाई गई थी लेकिन कुछ दिनों के बाद सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना हर घर जल के तहत बिछी हुई इंटरलॉकिंग को बीच से उखाड़ दिया गया जिसमे पाइपलाइन पूरे गांव में बिछा दी गई जिससे कि सभी ग्राम वासियों को गांव में पानी की टंकी बनने के बाद सभी घरों में पानी सुचारू रूप से पहुंच सके

उखड़ी पड़ी हुई इंटरलॉकिंग को किसी के द्वारा सही नहीं कराया गया जिससे कि समस्त ग्रामीणों को काफी

रास्ते से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और रोजाना साइकिल मोटरसाइकिल चार पहिया वाहन निकलने में काफी असुविधा हो रही थी तभी हम हेमपुरा गांव के बड़े बुजुर्ग लोगों ने इस बात पर काफी विचार किया कि सभी लोग मिलकर इस इंटरलॉकिंग को दोबारा बिछाएंगे और आज सभी लोग इकट्ठे हुए और इंटरलॉकिंग को दोबारा से सही तरीके से विछाया गया सभी ग्राम वासियों ने एक बहुत बड़ा संदेश दिया है कि एकता में बहुत बड़ी ताकत होती है और सभी लोगों ने मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ गांव में बने इंटरलॉकिंग की ईट को विछाकर सही किया जिसके लिए क्षेत्र में सभी लोग गांव के लोगो की काफी प्रशंसा कर रहे है इस अवसर पर अध्यापक दयाशंकर शाक्य जितेंद्र शाक्य राजीव कुमार शुशील शाक्य संजय कुमार रवनीश कुमार अमर सिंह शाक्य अनिल कुमार कमल कुमार विमल सोनू गोलू अंसुल हरगोविंद पवन कुमार हाकिम सिंह राजकुमार अमित कुमार बादल सागर आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button