
कर्नाटक । कर्नाटक (Karnataka Assembly Hall) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सावरकर को विवादित शख्सियत बताते हुए कर्नाटक विधानसभा हॉल (Karnataka Assembly Hall) में तस्वीर लगाने पर बवाल किया। सत्ता पक्ष ‘भाजपा’ चाहता है कि सदन की कार्यवाही नहीं चले, इसलिए वह खुद व्यवधान डालना चाहता है। तस्वीर के अनावरण को लेकर मुझे कोई न्योता नहीं दिया गया। ये बीजेपी का एजेंडा है।
http://भारतीय रेल के बारे में ये दिलचस्प ( interesting) बातें जानते हैं?
स्पीकर को पत्र लिखकर सिद्धारमैया ने मांग की कि सदन में वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बी. आर. आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल व अन्य नेताओं की भी तस्वीरें लगाई जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि सावरकर महात्मा गांधी की हत्या में शामिल विवादित शख्सियत हैं।
http://अज्ञात कारणों से लगी आग लगभग डेढ़ लाख का नुकसान
जब देश में वीर सावरकर को लेकर पहले भी कई बार देश में विवाद खड़े हो चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि देश में एक ओर वीर सावरकर हैं और दूसरी ओर महात्मा गांधी के विचारों की लड़ाई है।