main slideबिहारराज्य

मंदिर में मंत्री के प्रवेश पर हंगामा

गया। मुख्यमंत्री (Ruckus) नीतीश कुमार के साथ सोमवार की दोपहर विश्व विख्यात विष्णु पद मंदिर के गर्भगृह में बिहार सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश मामला गरमा गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि हमें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि मुख्यमंत्री के साथ कोई एक मंत्री ऐसा है जो कि मुस्लिम संप्रदाय (Ruckus) से ताल्लुक रखता है। इसके बाद विधिवत भोग लगाए गए।

मंदिर में मुस्लिम के प्रवेश को लेकर पंडा समाज बुरी तरह व्यथित है। मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष का कहना है कि इससे हमारी भावना को ठेस पहुंची है। मंदिर से जुड़े पंडा समाज में इसे लेकर गुस्सा है। प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभु लाल बिठ्‌ठल ने भगवान विष्णु से क्षमा मांगी, पहले गर्भगृह को गंगा जल से धोया फिर भगवान को भोग लगाया गया।

मुख्य सचिव आमिर सुहानी भी मुख्यमंत्री के साथ थे। उन्हें इस बात की जानकारी थी कि इस मंदिर में मुस्लिम का प्रवेश नहीं है तो वे बाहर रुक गए। लेकिन इसराइल मंसूरी नीतीश कुमार के साथ गर्भगृह तक पहुंच गए।

न तो उन्हें किसी ने बताया और न ही उन्हें रोका गया। मुख्यमंत्री जैसे ही मंदिर से पूजा कर के निकले। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई। जिस फोटो को वायरल किया गया उसमें इसराइल मंसूरी साफ दिख रहे हैं। यह बात धीरे-धीरे कानों-कान देर शाम पंडा समाज तक पहुंच गई। इसके बाद तो यह मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button