कानपुर
वकीलों के चेंबर गिराने पर हंगामा, अधिवक्ताओं और प्रशासन में टकराव !

कानपुर देहात -: कानपुर देहात के मैथा तहसील परिसर में वकीलों के चेंबर गिराने को लेकर विवाद गहरा गया। एसडीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन जब बुलडोजर लेकर चेंबर तोड़ने पहुंचा, तो अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया। वकीलों और तहसील प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद नाराज अधिवक्ता धरने पर बैठ गए। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार भी पहुंचे। इस घटनाक्रम के चलते तहसील परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। अधिवक्ता अपने चेंबर को गिराने के विरोध में कड़ा रुख अपनाए हुए हैं, जबकि प्रशासन इसे निर्माण नियमों का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई को जायज ठहरा रहा है।