main slide

तहसील पर भाकियू भानू गुट की महापंचायत में जमकर हुआ हंगामा,एसडीएम से हुई बदसलूकी,डेढ़ घण्टे तक बंधक बनाकर जबरन बैठाया

किशनी,तहसील पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान महापंचायत की।जिसमें किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी समस्याएं बताई।उसके बाद महापंचायत में पहुंचे एसडीएम से बदसलूकी कर जबरिया बैठाकर डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा।एसडीएम के द्वारा 20 फरवरी तक शिकायतों के निस्तारण की कहने पर ही एसडीएम को जाने दिया।

यूक्रेन को बख्तरबंद गाड़ियों armored vehicles ) का बड़ा काफिला देगा अमेरिका

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के तहसील पर महापंचायत के आह्वान पर एक सैकड़ा से अधिक किसान पहुंच गए।महापंचायत का नेतृत्व भानू गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने किया।यूनियन के द्वारा किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए महापंचायत में बुलाने पर एसडीएम रामनारायण भी डेढ़ बजे पर पहुंच गए।मौजूद किसान नेताओ ने एसडीएम राम नारायण से बदसलूकी कर जबरिया खींचतान कर महापंचायत में घेराव करके बंधक बनाकर बीच मे ही बिठा लिया।प्रदेश अध्यक्ष ने एसडीएम से अपने अधीनस्थों व उनकी कार्यशैली में सुधार करने की चेतावनी दी।उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील के लेखपाल बिना रुपये लिए कोई कार्य नहीं करते हैं।सुधार न होने पर बड़ा आंदोलन करने की धमकी दी।एसडीएम ने महापंचायत से कई बार उठने की कोशिश की लेकिन किसान नेताओ ने उन्हें नही उठने दिया।मौके पर आये कई किसानों की समस्या के बारे में एसडीएम से जवाब मांगा।एसडीएम के द्वारा 20 फरवरी तक किसानों की समस्याओं के निस्तारण के आश्वासन पर ही डेढ़ घण्टे बाद तीन बजे उन्हें जाने दिया।इस मौके पर भानू गुट के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान,युवा जिलाध्यक्ष विपिन चौहान,युवा उपाध्यक्ष राहुल कुमार शाक्य,राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र राजपूत,राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री आनंद पाठक,योगेंद्र सिंह,पवन चौहान,उदय चौहान,शिवम पंडित,विवेक यादव,गोलू यादव,ब्रजेश चौहान, कौशल मिश्रा,प्रमोद मिश्रा,सचिन चौहान, ओमप्रकाश तिवारी,रामबेटा त्रिवेदी,सुनील कुमार,श्यामकिशोर तिवारी,ऋषि पांडेय,श्यामसुंदर सहित एक सैकड़ा किसान मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button