प्रमुख ख़बरेंराजनीतिराष्ट्रीय

एमसीए 21 संस्करण-3 से संबंधित अपडेट

नयी दिल्ली। परिकल्पना प्रवर्तन को मजबूत करने, व्यवसाय करने में आसानी को प्रोत्साहित करने और उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही परियोजना एमसीए 21 संस्करण-3.0 की शुरूआत चरणबद्ध तरीके से की जायेगी।

वित्त मंत्रालय ने आज यहां बताया कि नियामक फाइलिंग की प्रक्रिया में कम से कम व्यवधान सुनिश्चित करने हेतु एमसीए21 संस्करण-3.0 की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से करने की योजना बनाई गई है। 09 कंपनी फॉर्म (सीएचजी-1, सीएचजी-4, सीएचजी-6, सीएचजी-8, सीएचजी-9, डीआईआर-3 केवाईसी, डीआईआर-3 केवाईसी वेब, डीपीटी-3 और डीपीटी-4) को 01 सितम्बर 2022 को लाइव किया जाएगा। शेष कंपनी फॉर्म और ई-एडजुडिकेशन व अनुपालन प्रबंधन प्रणाली (कंप्लायन्स मैनेजमेंट सिस्टम) जैसे अन्य मॉड्यूल को वर्ष के भीतर पूरी तरह से लागू किया जाएगा।

अभिनेत्री शालिनी पांडे ने अर्जुन रेड्डी के 5 साल पूरे होने पर लिखा एक नोट

संस्करण-3 में 09 कंपनी फॉर्म की आगामी शुरुआत को ध्यान में रखते हुए, एमसीए21 वी-3 पोर्टल पर एलएलपी फाइलिंग की सुविधा 27 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, एमसीए21 वी-2 पोर्टल कंपनी फाइलिंग के लिए उपलब्ध रहेगा।

इन 09 फॉर्मों के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) और डेमो एमसीए की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। ई-बुक, ई-परामर्श मॉड्यूल और एक संशोधित वेबसाइट के लॉन्च के साथ इसकी शुरुआत का पहला चरण 24 मई 2021 को संपन्न हुआ था। चरण -2 के हिस्से के रूप में, सभी एलएलपी फाइलिंग में सहयोग प्रदान करने हेतु एलएलपी मॉड्यूल 08 मार्च 2022 को लॉन्च किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button