उत्तर प्रदेशराजनीति
UP चुनाव के कास्ट पॉलिटिक्स में किंगमेकर बनेंगे ये दिग्गज: 4 पार्टी-16 चेहरे
लखनऊ. 2017 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगरमियां तेज हो गई हैं। 14 जुलाई को कांग्रेस ने यूपी CM के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर शीला दीक्षित के नाम की घोषणा की। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी प्रदेश में ब्राहम्ण वोट को साधने के लिए इन्हें दिल्ली से यूपी लेकर आई है। आपको बताने जा रहा है कि ठाकुर, ब्राहमण, पिछडा वर्ग और मुस्लिम नेता के तौर पर कौन नेता कहां अपनी छाप छोड़ेगा।
ठाकुर वोट बैंक : 6%
BJP-राजनाथ सिंह
प्रभाव: वाराणसी, चंदौली, इलाहाबाद, जौनपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मथुरा, आगरा, हरदोई, उन्नाव, लखनउ, प्रतापगढ, रायबरेली, सुल्तानपुर, बांदा, चित्रकूट, गाजियाबाद, कानपुर, बाराबंकी, मेरठ जैसे पूरे यूपी में प्रभाव।
SP-रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
प्रभाव: प्रतापगढ, इलाहाबाद, रायबरेली, लखनऊ, आजमगढ, जौनपुर, वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई सहित पूर्वांचल में प्रभाव।
BSP-जयवीर सिंह
प्रभाव: अलीगढ, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुजफ़फरनगर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुण, बागपत, शामली में प्रभाव।
CONGRESS-संजय सिंह
प्रभाव: अमेठी, रायबरेली, इलाहाबाद, लखनऊ, प्रतापगढ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, फैजाबाद में प्रभाव।