main slideउत्तर प्रदेश
UP के धर्मगुरु बोले- जांच हो, लेकिन टारगेट ना करें, 3 देशों में बैन है जाकिर की स्पीच
लखनऊ. इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक के खिलाफ जांच के ऑर्डर के बाद यूपी के मुस्लिम धर्मगुरुओं की राय सामने आ रही है। सभी का कहना है कि जांच होनी चाहिए। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का कहना है कि जांच तो होनी चाहिए, लेकिन टारगेट ना किया जाए।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने और क्या कहा…
– उन्होंने कहा, जाकिर नाइक बड़े इस्लामिक स्कॉलर है। बड़ी कंट्रीज ने उन्हें अपना सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड दिया है।
– महाराष्ट्र सरकार ने इन्क्वारी ऑर्डर की है, जिसकी ईमानदारी से जांच होनी चाहिए।
– जो भी रिजल्ट आए, उसके अनुसार ही करवाई होनी चाहिए।
– जाकिर नाइक को टारगेट ना किया जाए, क्योंकि जो तरीका अपनाया गया है वह गलत है।
– जाकिर के ट्वीटर और फेसबुक पर लाखों फलोवार्स हैं। ऐसे में कोई टेररिस्ट उनका नाम ले, तो उनपर कोई करवाई करना कानून सही नहीं है।
– कोर्ट में यह दलील साबित नहीं होगी।
– महाराष्ट्र सरकार ने इन्क्वारी ऑर्डर की है, जिसकी ईमानदारी से जांच होनी चाहिए।
– जो भी रिजल्ट आए, उसके अनुसार ही करवाई होनी चाहिए।
– जाकिर नाइक को टारगेट ना किया जाए, क्योंकि जो तरीका अपनाया गया है वह गलत है।
– जाकिर के ट्वीटर और फेसबुक पर लाखों फलोवार्स हैं। ऐसे में कोई टेररिस्ट उनका नाम ले, तो उनपर कोई करवाई करना कानून सही नहीं है।
– कोर्ट में यह दलील साबित नहीं होगी।
क्या कहते हैं शिया धर्मगुरु
– शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक कहते हैं, जाकिर नाइक स्कॉलर हैं, इसमें कोई शक नहीं है।
– लेकिन चाहे जाकिर हो या फिर मैं खुद, अगर मेरी स्पीच से देश की अस्मिता पर सवाल खड़ा होता है, तो जांच होनी चाहिए।
– आतंकवाद से हम खुद परेशान हैं।
– लेकिन चाहे जाकिर हो या फिर मैं खुद, अगर मेरी स्पीच से देश की अस्मिता पर सवाल खड़ा होता है, तो जांच होनी चाहिए।
– आतंकवाद से हम खुद परेशान हैं।
ईद पर बरेली में हुई जाकिर की गिरफ्तारी की मांग
– ईद के दिन ईदगाह पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने भाषण में कहा कि जाकिर नाइक को गिरफ्तार करना चाहिए।
– यही नहीं उनके पीस टीवी पर भी बैन लगना चाहिए।
– जबकि बरेली शहर काजी असजद रजा खान कादरी ने कहा, जाकिर नाइक पर उनकी हेट स्पीच के लिए बैन लगना चाहिए।
– साल 2008 में यूपी में उनके प्रोग्राम पर बैन लगा था।
– यही नहीं उनके पीस टीवी पर भी बैन लगना चाहिए।
– जबकि बरेली शहर काजी असजद रजा खान कादरी ने कहा, जाकिर नाइक पर उनकी हेट स्पीच के लिए बैन लगना चाहिए।
– साल 2008 में यूपी में उनके प्रोग्राम पर बैन लगा था।
3 देशों में बैन है जाकिर की स्पीच
– ब्रिटेन, कनाडा और मलेशिया ने दूसरे धर्मों के प्रति नफरत वाले जाकिर के भाषणों पर बैन लगा रखा है।
– ब्रिटेन, कनाडा और मलेशिया ने दूसरे धर्मों के प्रति नफरत वाले जाकिर के भाषणों पर बैन लगा रखा है।
कौन हैं जाकिर नाइक
– जाकिर नाइक अपनी इस्लामिक स्पीच के कारण दुनिया भर में फेमस हैं।
– वह कोट, पेंट, टाई के साथ इस्लामिक टोपी लगाकर इस्लामिक स्पीच देते हैं।
– जाकिर मुंबई में रहते हैं और मुम्बईया हिंदी के अलावा इंग्लिश में स्पीच देते हैं।
– जाकिर की स्पीच पीस टीवी पर चलती है।
– वह कोट, पेंट, टाई के साथ इस्लामिक टोपी लगाकर इस्लामिक स्पीच देते हैं।
– जाकिर मुंबई में रहते हैं और मुम्बईया हिंदी के अलावा इंग्लिश में स्पीच देते हैं।
– जाकिर की स्पीच पीस टीवी पर चलती है।
कैसे फंसे जाकिर नाइक
– दरअसल, ढाका कैफे हमले में पांच आतंकियों में शामिल रोहन इम्तियाज ने फेसबुक पर लिखा था कि वह जाकिर नाइक की विचारधारा से प्रभावित था।
– इसके बाद बांग्लादेश ने जाकिर नाइक की जाँच की मांग की थी।
– महाराष्ट्र सरकार के इन्क्वारी आर्डर करने के साथ ही मामले ने तूल पकड़ लिया है।
– इसके बाद बांग्लादेश ने जाकिर नाइक की जाँच की मांग की थी।
– महाराष्ट्र सरकार के इन्क्वारी आर्डर करने के साथ ही मामले ने तूल पकड़ लिया है।