UP खेल विभाग की पास नहीं इंटरनेशनल मैचों का रिकॉर्ड
कानपुर । UP के (international matches) खेल विभाग के पास ग्रीनपार्क में हुए क्रिकेट मैचों की जानकारी ही नहीं है। इस संदर्भ में जब कानपुर के एक क्रिकेट प्रेमी अश्वनी कुमार शुक्ल ने दिसंबर 2021 में RTI से जानकारी चाही तो उनको जवाब ही नहीं दिया गया। UPCA ने खेल विभाग के पास धनराशि (international matches) समय-समय पर जमा करवाई है।
अब ये मामला खेल विभाग की अधिकारी के समक्ष है। हालांकि किसी भी तरह का आर्थिक हेरफेर इतना आसान भी नहीं है। क्योंकि BCCI और UPCA द्वारा हर मैच की फीस निर्धारित है और उसको जमा करने की नियमावली भी बनाई गई है। उनको अपना रिकॉर्ड मेंटेन करना चाहिए। इस पर उन्होंने सूचना आयुक्त से शिकायत की।
फटकार के बाद खेल विभाग के उपक्रीड़ा अधिकारी अमित पाल ने कहा कि UPCA से जानकारी लेकर बताएंगे कि 2015 से अब तक कुल कितने मैच हुए हैं।खेल विभाग के पास 2015 से 2022 तक ग्रीनपार्क में आयोजित इंटरनेशनल मैचों का रिकॉर्ड ही नहीं है।
ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि फिर यूपीसीए द्वारा जमा की गई राशि का रिकॉर्ड आखिरी कहां है। इसको लेकर तरह-तरह कि चर्चाएं ग्रीन पार्क से लेकर शहर और प्रदेश स्तर पर हो रही हैं। क्रिकेट मैचों कि जानकारी छिपाने को लेकर कई तरह कि चर्चाएं खेल जगत में फैली हैं। इसमें कुछ तो रिकॉर्ड गायब करने कि आड़ में घोटालों के आरोप भी लगा रहे हैं।