यूपी सरकार ने लोगों के सहूलियत के लिए नया नियम
लखनऊ । जमीन (Vantage) खरीदने और बेचने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब रजिस्ट्री के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यूपी सरकार ने लोगों के सहूलियत (Vantage) के लिए नया नियम बनाया है। इसके लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर का फाइनल टेस्ट कर लिया गया है।
फाइनल रन में किसी भी तरह की जब दिक्कत नहीं आई् तो सीएम के सामने प्रस्ताव रखा गया। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसको लागू कर दिया गया है। इसमें अब जिले के किसी भी रजिस्ट्री दफ्तर में जमीन की रजिस्ट्री हो सकेगी। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने सोमवार से पूरे प्रदेश में इस नियम को लागू करने का आदेश जारी है।
अभी तक जिस तहसील के अन्तर्गत इलाका आता है वहीं रजिस्ट्री हो सकती थी। लेकिन अब कहीं भी रजिस्ट्री हो सकेगी। ऐसे में अगर एक जगह लंबी वेटिंग चल रही है तो दूसरी जगह रजिस्ट्री कराया जा सकता है। लेकिन इस व्यवस्था के बाद पहले से समय मिल जाएगा।
उसके अलावा जहां कम वेटिंग होगी वहां लोग जाकर आसानी से अपना काम करा सकेंगे। दीपावली में धन तेरस के दिन सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होती है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर यह आदेश जारी किया है।
रजिस्ट्री कराने के लिए www.igrs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। यहां सूचना भरने के बाद संबंधित व्यक्ति को रजिस्ट्री के लिए समय मिलेगा। इसमें रजिस्ट्री दफ्तर के साथ समय और तारीख दोनों बताया जाएगा। इसमें जिसमें कम वेटिंग होगी वह उस दफ्तर में समय मिलेगा।