उत्तर प्रदेशप्रयागराज

27 अगस्त से यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा

प्रयागराज । माध्यमिक शिक्षा परिषद (Improvement/compartment) यानी यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट (Improvement/compartment) परीक्षा 27 अगस्त को करने जा रहा है। इस परीक्षा में अपने अंकों से असंतुष्ट हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी दे सकते हैं।

हाईस्कूल इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 22 से 24 अगस्त के बीच होगी। प्रधानाचार्यों को हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची और इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षाओं से मिली अंकों की ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालयों में 30 अगस्त तक हर हाल में जमा करनी होगी।

यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया, “हाई स्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 8:00 से 11:15 के बीच प्रथम पाली में होगी।

दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:15 के बीच होगी। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से जनपद मुख्यालय पर ही होगा।”उन्होंने आगे बताया, “परीक्षा केंद्र राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों या अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को ही बनाया गया है।

परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।”परीक्षा से 45 मिनट पहले ही हर परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हाई स्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए योग्य परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा यानी आंतरिक मूल्यांकन 22 से 24 अगस्त तक संबंधित स्कूलों में होगा। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 अगस्त तक कराई जाएंगी।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button