भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते यूपी-बिहार

महाराष्ट्र (UP-Bihar) की तरह गुजरात में भी यूपी, बिहार (UP-Bihar) और मध्यप्रदेश से गए उत्तर भारतीयों की बड़ी आबादी निवास करती है। एक अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या 30 लाख से ज्यादा हो सकती है। इसके आलावा उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और अन्य इलाकों की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर इनकी संख्या दस हजार से 20 हजार के बीच है। उत्तर भारतीय लोगों की लंबे समय से शिकायत रही है भारतीय जनता पार्टी के लंबे समय से वोटर रहे हैं।
https://vicharsuchak.in/indiscriminate-firing-in-thailand-34-killed-including-22-children/
वे गुजरात से लेकर यूपी-बिहार तक में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें पर्याप्त सम्मान नहीं दिया गया। उत्तर भारतीय कामगारों के मजदूरों, ऑटो चालकों, हीरा कारीगरों और अन्य समुदायों के लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है।