यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता(यूपी एटीएस)
लखनऊ: यूपी एटीएस (यूपी एटीएस) ने सिराज नाम के एक बांग्लादेशी व्यक्ति को उसकी पत्नी हलीमा के साथ अलीगढ़ से गिरफ्तार किया। सिराज बांग्लादेश के फरीदपुर जिले का रहने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक दलालों की मदद से बेनाफुल बार्डर पार करके सिराज भारत में आ गया था। साथ ही उसने भारतीय दस्तावेज और पासपोर्ट भी बनवा लिए। सिराज इन दस्तावेजों के आधार पर सऊदी अरब, बांग्लादेश और दुबई की यात्रा भी कर चुका है। सिराज के अलावा उसकी पत्नी भी भारतीय पासपोर्ट से बांग्लादेश की कई बार यात्रा कर चुकी है।
कई देशों की कर चुके हैं यात्रा
दरअसल, कुछ दिनों से यूपी एटीएस को यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि बांग्लादेश के रहने वाले कुछ नागरिक, अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को पार करके भारत आ रहे हैं। ये लोग एजेंटों के माध्यम से अपने कूट रचित भारतीय दस्तावेज तैयार करवाकर स्वयं को भारतीय नागरिक के रूप में बताकर भारत में बसे हैं। इस सूचना की पुष्टी करने पर पता चला कि सिराज नाम का एक बांग्लादेशी व्यक्ति और उसकी पत्नी कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर खुद को भारतीय बताकर भारत में रह रहे हैं। इन लोगों ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट भी बनवा लिया है। इतना ही नहीं, ये लोग दुबई, बांग्लादेश और सऊदी अरब की यात्राएं भी कर चुके हैं।
फर्जी तरीके से बनवाए थे भारतीय दस्तावेज
वहीं 22 दिसंबर को एटीएस की फील्ड इकाई अलीगढ़ ने सिराज (33) और उसकी पत्नी हलीमा (28) को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में सिराज ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दलालों के माध्यम से बेनाफुल बार्डर से सीमा पार करके भारत आया। वह पहले से भारत में रह रहे बांग्लादेशी व्यक्ति पप्पू की मदद से अलीगढ़ में खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताकर रहने लगा। पप्पू की सहायता से ही इसके कूट रचित दस्तावेज तैयार किए गए थे। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर सिराज और हलीमा के बैंक खाते खुलवाए गए और भारतीय पासपोर्ट बनवाया गया। हलीमा और सिराज ने 4 माह पहले भारतीय पासपोर्ट से ही बांग्लादेश की यात्रा की है।
कई फर्जी दस्तावेज हुए बरामद
इनके पास से दो मोबाइल फोन, दो भारतीय आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड, दो भारतीय पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो भारतीय पासपोर्ट, एक बांग्लादेशी पासपोर्ट की कॉपी, दो बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी, एक पहचान पत्र (सऊदी अरब), एक ई-श्रम कार्ड, एक कोरोना वैक्सीन कार्ड, एक पीसीसी फॉर्म (विदेश मंत्रालय) और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। इसके अलावा इनके पास से 1250 रुपये नकदी बरामद किए गए हैं