उत्तर प्रदेशराजनीति
UP के लोग विकास नहीं जाति पर वोट देते हैं_ नितिन गडकरी ने कहा
गोरखपुर. केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने यहां दो एनएच (गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग NH-29 तथा कालेसर-जंगल कौडिया फोरलेन) और तीन सडकों के चौड़ीकरण-सुंदरीकरण का शिलान्यास किया। यह तीन सड़कें केन्द्रीय सड़क निधि से पास हैं। दोनों एनएच की कुल लम्बाई 82.66 किमी और लागत 1565 करोड़ रुपये हैं। गड़करी ने यहां कहा कि गोरखपुर का राप्ती तट जल्द ही जलमार्ग वाराणसी से जुड़ जाएगा।
‘यूपी अमीर लेकिन यहां के लोग बदहाल’
-तेनुआ टोल प्लाजा सहजनवां में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि तीन और राजमार्गों के लिए यूपी की सरकार ने आज ही एनओसी केंद्र सरकार को भेज दी है।
-ये राजमार्ग हैं गोरखपुर से परतावल, गोरखपुर से देवरिया बलिया और अयोध्या से सीतामढ़ी तक राम जानकी मार्ग।
– गडकरी के समक्ष योगी आदित्यनाथ ने दस मांगे रखीं जिसे गडकरी ने पूरा किये जाने की बात कही।
– गडकरी ने कहा कि यूपी अमीर है लेकिन यहां के निवासी गरीब और बदहाल हैं. इसके जिम्मेदार वे खुद हैं।
– क्यों कि आप विकास को नहीं जाति को ध्यान में रखकर मतदान करते हैं।
– कौड़ीराम के किसान इंटर कालेज में आयोजित समारोह में NH-29 के वाराणसी खंड का शिलान्यास नितिन गडकरी ने किया।
-ये राजमार्ग हैं गोरखपुर से परतावल, गोरखपुर से देवरिया बलिया और अयोध्या से सीतामढ़ी तक राम जानकी मार्ग।
– गडकरी के समक्ष योगी आदित्यनाथ ने दस मांगे रखीं जिसे गडकरी ने पूरा किये जाने की बात कही।
– गडकरी ने कहा कि यूपी अमीर है लेकिन यहां के निवासी गरीब और बदहाल हैं. इसके जिम्मेदार वे खुद हैं।
– क्यों कि आप विकास को नहीं जाति को ध्यान में रखकर मतदान करते हैं।
– कौड़ीराम के किसान इंटर कालेज में आयोजित समारोह में NH-29 के वाराणसी खंड का शिलान्यास नितिन गडकरी ने किया।
– यहां स्थानीय सांसद कमलेश पासवान व अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।
-नितिन ने यहां कहा कि राज्य सरकार ने आज ही तीनों मार्गों के लिए एनओसी केंद्र सरकार को भेज दी है जल्द काम शुरू होगा।
-नितिन ने यहां कहा कि राज्य सरकार ने आज ही तीनों मार्गों के लिए एनओसी केंद्र सरकार को भेज दी है जल्द काम शुरू होगा।
गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग NH-29
– कुल लम्बाई 65 किमी।
– कुल लागत 1030 करोड़ रुपये।
– बड़े पुल (60 मीटर से ज्यादा) 4
– छोटे पुल (60 मीटर से कम) 12
– कौड़ीराम व बडहलगंज में बाईपास।
– वैकिल अंडरपास 1
– पब्लिक अंडरपास 10
– फ्लाईओवर 1
– सर्विस रोड 22.5 किमी।
– कुल लम्बाई 65 किमी।
– कुल लागत 1030 करोड़ रुपये।
– बड़े पुल (60 मीटर से ज्यादा) 4
– छोटे पुल (60 मीटर से कम) 12
– कौड़ीराम व बडहलगंज में बाईपास।
– वैकिल अंडरपास 1
– पब्लिक अंडरपास 10
– फ्लाईओवर 1
– सर्विस रोड 22.5 किमी।
कालेसर-जंगल कौडिया राष्ट्रीय राजमार्ग
– कुल लम्बाई 17.66 किमी।
– कुल लागत 535 करोड़ रूपए।
– बड़े पुल 7
– ओवरपास 1
– वैकिल अंडरपास 4
– पब्लिक अंडरपास 23
– सर्विस रोड 13 किमी।
चौड़ीकरण और सुंदरीकरण की तीन सड़कें जिसका हुआ शिलान्यास
– गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जिसकी लम्बाई 9.485 किमी और लगभग लागत 3678 लाख रूपये है।
– सहजनवां-बखिरा मार्ग जिसकी लम्बाई 23 किमी और लागत 6002 लाख रूपए है।
– पीपीगंज-जसवल-सिसईघाट-सहजनवां मार्ग जिसकी लम्बाई 20.20 किमी और लागत 2836 लाख रुपये है।
योगी आदित्यनाथ ने गडकरी से की ये मांग
– गोरखपुर के राप्ती नदी के तट को जलमार्ग से वाराणसी तक जोड़ दिया जाय।
– शहर में प्रवेश के लिए 25-30 किमी का फोरलेन बाईपास।
– सिक्तौर में एनएच 28 से एक अंडरपास।
– सीआरएस से सात सड़कों के निर्माण की मांग।
– महेवा से मलौनी तक का 23 किमी तटबंध।
– मिर्चाइन से मछरिया घाट होते हुए पीपीगंज मार्ग।
– राजघाट हाबर्ट बाँध से पीपीगंज मार्ग।
– कटघर से विगही मार्ग।
– आजाद चौक से मिर्जापुर मार्ग।
– पटनाघाट से घघसरा मार्ग।
– हरनहीं से कटसहरा मार्ग को सीआरएस निधि से बनाने की मांग की थी।
– गोरखपुर के राप्ती नदी के तट को जलमार्ग से वाराणसी तक जोड़ दिया जाय।
– शहर में प्रवेश के लिए 25-30 किमी का फोरलेन बाईपास।
– सिक्तौर में एनएच 28 से एक अंडरपास।
– सीआरएस से सात सड़कों के निर्माण की मांग।
– महेवा से मलौनी तक का 23 किमी तटबंध।
– मिर्चाइन से मछरिया घाट होते हुए पीपीगंज मार्ग।
– राजघाट हाबर्ट बाँध से पीपीगंज मार्ग।
– कटघर से विगही मार्ग।
– आजाद चौक से मिर्जापुर मार्ग।
– पटनाघाट से घघसरा मार्ग।
– हरनहीं से कटसहरा मार्ग को सीआरएस निधि से बनाने की मांग की थी।