main slideअपराध

धक्का प्लेट गाड़ी थ्री व्हीलर खजाडा विक्रम विकलांग ड्राइवर के सहारे से चल रहा बिना मान्यता प्राप्त स्कूल !

गाजीपुर(राजू गोस्वामी  ) – फतेहपुर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सख्त आदेश होने के बावजूद भी अभिभावकों के जेब में डाल रहे डाका शिक्षा मंत्री के आदेशों की बीएसए व डीआईओएस उड़ा रहे धज्जियां जनपद के साथ-साथ कस्बों और गांवों में अवैध बिना मानक , मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे स्कूल स्कूल से ही किताबों की बिक्री व अच्छी खासी मोटी रकम वसूलने का काम कर रहे हैं और तो और गाड़ी भी लगाए हुए हैं

विक्रम पूरी तरह से खजाडा तो है ही पर ड्राइवर विकलांग डाले हुए विक्रम में बैठे बच्चों की जिंदगी भगवान भरोसे विक्रम चालक और बच्चों से पूछा गया तो बताया कि साईं वाटिका गेस्ट हाउस के सामने सरस्वती विद्या मंदिर हैं और बच्चों ने यह भी बताया की स्कूल से ही किताबें दी जाती हैं बाहर मार्केट में कहीं पर भी किताब उपलब्ध नहीं है और अच्छा खासा गरीब मजदूर लोगों के जेब में डाका डालने का काम कर रहे हैं

यही विद्यालय नहीं बहुआ ब्लॉक व असोथर ब्लाक के अंतर्गत जितने भी बिना मान्यता के विद्यालय हैं हर विद्यालय का यही रवैया चल रहा है जिले के उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लेते तो गरीब मजदूर व्यक्त बच्चों को शिक्षा देने में मोहताज हो जाएंगे और यूपी सरकार का नारा खूब पढ़ो आगे बढ़ो का नारा है तो वह पूरी तरह से अधूरा ही रह जाएगा यह देखना होगा कि उच्च अधिकारी कब तक मामले को संज्ञान में लेते हैं और कार्रवाई करते हुए विद्यालय बंद करवाते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button