main slideउत्तर प्रदेशउन्नावप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

Unnao Road Accident : बस पलटने से दो की मौत, जाने पूरी खबर

उन्नाव। Unnao Road Accident : बस पलटने से दो की मौत, जाने पूरी खबर.. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ क्षेत्र में एक डबल डेकर बस चालक की झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दो की मौत हो गई। जबकि, करीब 25 यात्री घायल हो गए। जिनमें से सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर रेफर किया गया। बस में कुल 100 लोग सवार थे।

Unnao Road Accident :  दो की मौत और 25 यात्री घायल

बस में सवार सभी यात्री जयपुर से बिहार जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ क्षेत्र में आने वाले गांव सिरधरपुर के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। जिसे देखो वह इधर-उधर भागने लगा।

Gyanvapi Masjid Episode : वाराणसी कोर्ट में सुनवाई हो गई पूरी…..

बच्चों, महिलाओं, युवा व बुजुर्ग समेत 100 लोगों से भरी बस में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस कर्मियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यात्रियों को बस से निकाला गया। जिनमें 40 वर्षीय राकेश ठाकुर पुत्र दीनानाथ निवासी तितरा बाजार थाना मेहरवां जिला सिवान बिहार व एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी।

Unnao Road Accident : वहीं करीब 25 घायलों को सीएचसी भेजा गया

वहीं करीब 25 घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां से सात को गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button