उत्तर प्रदेशउन्नावबडी खबरेंराज्यलखनऊ

Unnao : हादसों में पांच लोग घायल, दो घंटे हाईवे रहा जाम, जाने पूरी खबर

उन्नाव। Unnao : हादसों में पांच लोग घायल, दो घंटे हाईवे रहा जाम, जाने पूरी खबर विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया। वहीं, दही थाना क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर भोर में मिनी ट्रक व ट्रक की टक्कर के बाद पांच किमी तक भीषण जाम लग गया। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

Unnao : तब जाकर करीब पांच बजे के बाद यातायात सामान्य हो सका

बिछिया: दही थाना क्षेत्र के पुरवा मोड़ पर बुधवार भोर में करीब तीन बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा मिनी ट्रक ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। इससे पांच किमी तक भीषण जाम लग गया। पुलिस में हाइड्रा मंगाकर दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर किनारे करवाया। तब जाकर करीब पांच बजे के बाद यातायात सामान्य हो सका।

स्वजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लेकर चले गए।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भोर में कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर मझगवां निवासी 28 वर्षीय हरिभान सिंह पुत्र शिवमंगल गांव के ही साथी 22 वर्षीय कल्लू पुत्र दुलारे को अपनी बाइक पर बैठाकर कन्नौज जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। स्वजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लेकर चले गए।

पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

आसीवन थाना क्षेत्र के उन्नाव संडीला मार्ग पर कस्बा हैदराबाद के हनुमान मंदिर के समीप गांव कायमपुर निंबरवारा निवासनी 20 वर्षीय सोनम पुत्री मंशाराम अपने गांव निवासी 22 वर्षीय अंशुमान पाल पुत्र सुमेर के साथ बाइक से इंटर की परीक्षा देने गांव मिट्ठू खेड़ा में आदर्श नर्वदेस्वर इंटर कालेज में अंग्रेजी की परीक्षा देकर वापस लौट रही थी।

Corona Infection : एक हजार से कम मामले……….

गांव कनिगांव निवासी 20 वर्षीय बिपिन पुत्र बिशुन कस्बा आसीवन स्थित सरदार भगत सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कालेज से परीक्षा देकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। अभी वह उन्नाव संडीला मार्ग पर कस्बा हैदराबाद के हनुमान मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि दोनों की बाइकों में भिड़ंत हो गयी। जिसमें तीनों लोग गंभीर घायल हो गये। उन्हें मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डाक्टर ने बिपिन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button