उत्तर प्रदेश

समारोह से लौट रहे 2 बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जालौन । जालौन (unknown vehicle) में एक समारोह से लौट रहे 2 बाइक सवारों को अज्ञात वाहन (unknown vehicle) ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई। हादसा शनिवार को देर रात हुआ था। रास्ते से निकल रहे लोगों ने दोनों को नीचे गिरा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हादसे की खबर परिवार को दी। जिससे दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। उधर हादसा करके भागे वाहन और ड्राइवर का पता नहीं चल सका है।

सूचना मिलने पर रात में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन उरई मार्ग स्थित ग्राम भिटारा के पास की है। देर रात करीब 1 बजे के आस-पास दोनों लोग समारोह में शिरकत करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। वह ग्राम भिटारा के पास से गुजर रहे थे। तभी उनको किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

जिसमें दोनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त बाइक और खंती में पड़े दोनों लोगों को देखा। उन लोगों ने इसकी सूचना जालौन कोतवाली पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त करने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव सुढार निवासी आनंद मोहन चतुर्वेदी और देवेश कुमार पटेल शनिवार देर रात को जालौन के स्वर्णा गेस्ट हाउस में एक समारोह में शिरकत करने के लिए मोटरसाइकिल लेकर गए थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button