कन्नौज

अज्ञात चोरों(unknown thief) ने खेत पर लगा इंजन किया चोरी

किशनी,थाना क्षेत्र के गांव बसैत निवासी उदय राम पुत्र कुंजीलाल शाक्य ने बताया कि उसके खेत पर फसलों की सिंचाई के लिए एक इंजन लगा हुआ है। शुक्रवार रात में जिसको अज्ञात चोरों द्वारा खोल कर चोरी कर लिया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दबंग ने बाउंड्रीवॉल का गेट तोड़कर युवक से की मारपीट,पुलिस ने किया दर्ज मुकदमा

सिंचाई को लेकर युवक से मारपीट,थाने में दी तहरीर

किशनी,थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजा पुर निवासी संजीव पुत्र शिवप्रकश ने बताया कि शुक्रवार को सिंचाई करने के दौरान गांव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र उदल सिंह हिमांशु पुत्र सर्वेश कुमार व उसके अन्य साथियों ने मामूली कहासुनी के बाद उसे लाठी-डडों से मारा पीटा जिससे वह घायल हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button