अज्ञात लोग नवजात शिशु को सीएचसी में छोड़ा – अधीक्षक ने नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

बांदा -: ( बबेरू )-: बबेरू सीएचसी में बीती रात्रि एक नवजात शिशु को अज्ञात लोगों ने छोड कर चले गए, दूसरे दिन अधीक्षक ने चाइल्ड लाइन बांदा को बुलाकर सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया है। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 21 मई दिन बुधवार की रात्रि करीब 9रू40 पर एक अज्ञात नवजात शिशु को अज्ञात लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के बाहर रखी कुर्सियों में छोड़कर चले गए, जिसको ड्यूटी पर तैनात एक वार्ड बॉय ने देखा तो डॉक्टर को सूचना दिया, तभी नवजात शिशु का चेकअप करवाया गया। और डिलीवरी के बाद जो बच्ची को टीके लगते हैं,
उसको भी लगवाया गया। उसके बाद सीएचसी अधीक्षक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को देखा तो एक अज्ञात महिला और एक व्यक्ति जो मुंह बांधे हुए थे, वह नवजात शिशु को छोड़कर जाते दिख रहे है। पुलिस के द्वारा अज्ञात महिला और व्यक्ति की पहचान जांच पड़ताल में जुट गई है।वह पुलिस के द्वारा अधीनस्थ टीम चाइल्ड हेल्प बांदा को सूचना दिया। जिसमें आज गुरुवार की दोपहर करीब 1रू00 सीएचसी बबेरू में टीम पहुंची जहां पर नवजात शिशु को लिखा पढ़ी करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह स्टाफ नर्स अनीता सिंह के द्वारा अधीनस्थ टीम चाइल्ड हेल्पलाइन बांदा के सदस्य शिवसंपत सुपरवाइजर एवं श्रीमती रचना देवी सुपरवाइजर को सही सलामत नवजात शिशु को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मौके पर सीएचसी का अन्य स्टॉप के लोग मौजूद रहे।