अज्ञात बाइक सवारों ने कार को रोक कर की तोडफोड और मारपीट
किशनी,नगर पंचायत के गांव जिजई निवासी अनिलकुमार पुत्र शिवराम यादव ने तहरीर दी कि वह अपनी कार द्वारा इटावा से परिवार सहित अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह रोडवेज बस स्टैंड से कुछ आगे बढा तीन बाइक सवारों से उसकी कार को रोक लिया और उसके साथ गालीगलौज करने लगे। बिरोध करने पर उसकी कार पर ईंट मार कर प्रहार किया और उसके साथ मारपीट कर जान की धमकी देते हुये चले गये। पुलिस ने अज्ञात वाइक सवारों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
विवाहिता ने दहेज की खातिर घर से निकाल देने का लगाया आरोप
अज्ञात वाइक सवारों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष के नवनीत पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी हरनागरपुर ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम वह अपनी बाइक से कांवड चढा कर किशनी से अपने गांव की ओर जा रहा था। डाकघर के सामने उनकी बाइक धोखे से अल्टो कार से छू गई। इसी बात पर गांव जिजई निवासी अनिलकुमार पुत्र शिवराम ने उनको गालियां देते हुये डण्डों से मारकर उनका सर फोड दिया। पुलिस जांच कर रही है।