केंद्रीय मंत्री व भाजपा विधायकों ने रोड शो कर मांगा जनसमर्थन !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर किए गए रोड शो में जनपद की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार राधा साहू के पक्ष में वोट मांगे साध्वी निरंजन ज्योति के साथ रथ यात्रा में शामिल बिंदकी विधान सभा विधायक जयकुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधानसभा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के साथ पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता चार्ली रथ में सवार होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राधा साहू के लिए जनसमर्थन मांगा रोड शो नगर के बटन धर्मशाला से होते हुए खजुहा चौराहा, ललौली चौराहे से गांधी चौराहा,महारहा रोड से होते हुए जनपद फतेहपुर के लिए रवाना हो गए।इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपाई, मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी, प्रवीण दीक्षित, सोमवती निषाद, किसन सोनकर, रजत गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।