main slideबडी खबरें

भोपाल में इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक लेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भोपाल । इंटर स्टेट काउंसिल (state council) की 22 अगस्त को भोपाल में होने वाली मीटिंग में मध्यप्रदेश तकरीबन 15 मुद्दे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (state council) के सामने रखने जा रहा है। स्व सहायता समूहों के साथ कई किसान इसका उत्पादन करने लगे हैं। मप्र यह मांग रखेगा कि कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार तय करे।

साथ ही कुछ टन की खरीदी घोषित करे। इससे आदिवासी वर्ग को फायदा होगा। इसमें प्रमुख रूप से भोपाल-इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पाॅक्सो एक्ट, पुलिस के मॉडर्नाइजेशन का फंड बढ़ाना, होमगार्ड की ग्रांट के साथ अन्य मसले शामिल हैं।अगले दिन कुशाभाऊ सभागार (मिंटो हॉल) में 11 बजे से काउंसिल की मीटिंग लेंगे।

इसमें मप्र के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहेंगे। बहरहाल, पाक्सो में नाबालिगों के साथ होने वाले दुष्कर्म के मामले में देरी होती है। मप्र चाहता है कि इन मामलों का डिस्पोजल तेजी से हो।

इसी तरह फास्ट कोर्ट में भी काम तेजी से हो। भोपाल-इंदौर एयरपोर्ट को पूरी क्षमता से विकसित करने और फ्लाइट की सुविधा के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा मापदंड देने का मामला काउंसिल में मप्र रखेगा। शाह 21 अगस्त की देर रात भोपाल पहुंचेंगे।

मप्र चाहता है कि पुलिस के रिफाॅर्म का फंड भी बढ़े और होमगार्ड के लिए केंद्र से जो ग्रांट दी जाती है, उसमें कुछ प्रतिशत बढ़ाया जाएगा, क्योंकि यह अब अतिरिक्त बजट मांग रहा है। इसी तरह मप्र में अब कोदो-कुटकी जैसे मोटे अनाज की पैदावार बढ़ रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button