Union Budget 2022 : चंडीगढ़ को रेवेन्यू हेड में 276 करोड़ रुपये अधिक!!
Union Budget 2022: आम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट आवंटित कर दिया है। इस वित्त वर्ष के लिए चंडीगढ़ को कुल 5382 करोड़ रुपये का बजट मिला है। इसमें रेवेन्यू हेड के तहत 4843.86 करोड़ रुपये और कैपिटल हेड के तहत 539.33 करोड़ रुपये मिले हैं।
राजस्थान में सरकारी नौकरी या कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती की तैयारी;
इस बार केंद्र सरकार से चंडीगढ़ को पिछले वर्ष से 196 करोड़ रुपये अधिक मिले हैं। हालांकि यूटी प्रशासन ने वित्त मंत्रालय से 5836 करोड़ रुपये की मांग की थी। जबकि मिले 454 करोड़ रुपये कम है। मांग के अनुसार बजट नहीं मिलने से चंडीगढ़ को नए काम शुरू करने में दिक्कत आएगी।
रेवेन्यू में 276 करोड़ रुपये अधिक-
वित्त मंत्रालय ने इस बार नए बजट में चंडीगढ़ को रेवेन्यू हेड में 276 करोड़ रुपये अधिक दिए हैं। इस हेड में 4843 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि वर्ष 2021-22 में 4567 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं कैपिटल हेड की बात करें तो इसमें कट लगा है। पिछले साल कैपिटल हेड में 618 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं नए वित्त वर्ष के लिए 539 करोड़ रुपये मिले हैं। 79 करोड़ रुपये कम मिले हैं। हालांकि कुल बजट में लगभग 200 करोड़ रुपये बढ़ाकर दिए गए हैं। जो राहत की बात है।
मास्टर प्लान-2031 की प्लानिंग –
मास्टर प्लान-2031 के तहत जो प्लानिंग की गई है उसको धरातल पर लागू किया जाना है। एडवाइजर धर्म पाल ने पिछले सप्ताह रिव्यू मीटिंग में यह आदेश दिए थे। इन प्रोजेक्ट के लिए भी बजट में अतिरिक्त मांग हो रही है। विकास मार्ग पर डेवलप होने वाली मार्केट का प्रोजेक्ट इसमें शामिल है। इसके अलावा सेक्टर-34 में सब सिटी सेंटर और सेक्टर-43 में कॉमर्शियल एरिया डेवलप होना है। इन सभी प्रोजेक्ट के लिए भी मांग अनुसार बजट आवंटित करने के लिए प्रशासन केंद्र सरकार से बात कर रहा है।