अपराध
अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर की मारपीट, पीडिता ने देवर देवरानी पर अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कराने का लगाया आरोप !
किशनी – रीनादेवी पत्नी अर्जुनसिंह निवासी नगला काशी ने तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे किसी ने उनके घर का दरबाजा खटखटाया तो उनको लगा कि उनके पति आये हैं। उन्होंने अपनी बारह वर्षीय बेटी से दरबाजा खोलने को कहा। जैसे ही बेटी ने दरबाजा खोला दो अज्ञात व्यक्ति जो चेहरा ढंके हुये थे ने उनकी बेटी प्रकृति के साथ मारपीट शुरू करदी। जब उन्होंने अपनी बेटी को बचाने का प्रयास किया तो दोनों ने उनकी भी मारपीट की और घायल कर दिया और गालीगलौज कर जान की धमकी देते हुये चले गये। पीडिता ने आरोप लगाया है कि उनकी मारपीट कराने के लिये उनके देवर और देवरानी ने हिस्सा बांट से असंतुष्ट होने पर मारपीट कराई है।