उत्तर प्रदेश

अज्ञात डीसीएम चालक ने तोड़ा विद्युत पोल आधे कस्बे के बाजार में छाया अंधेरा

बिछवां – कस्बा बिछवां में बीती रात एक अज्ञात डी सी एम के चालक ने कस्बा के हन्नुखेड़ा रोड बैंक के सामने लगे हुए विधुत पोल को तोड़ दिया जिसके चलते कस्बा के मुख्य बाजार में रात भर अंधेरा छाया रहा , कस्बा में सड़क के किनारे खड़े कस्बाइयो ने डी एम को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन डीसीएम चालक डीसीएम को भगा कर ले गया मामले की सूचना क्षेत्रीय लाइनमैन जूनियर इंजीनियर सुल्तानगंज को दे दी है

रात भर लोग रहे परेशान

गुरुवार की रात को कस्बा के हन्नुखेड़ा रोड पर आर्यावर्त बैंक के सामने लगे विद्युत पोल में एक अज्ञात डी सी एम के चालक ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से विद्युत पोल टूट कर जमीन पर जा गिरा ग्रुप से आधे कस्बे के बाजार एवं घरों में अंधेरा छा गया ग्रामीणों ने डीसीएम चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन डीसीएम चालक डीसीएम को लेकर फरार हो गया मामले की सूचना ग्रामीणों में क्षेत्रीय लाइनमैन को दी लाइनमैन ने मौके पर पहुंचकर विद्युत पोल को रास्ते से हटाया साथ ही पोल के टूटने की सूचना विद्युत उपकरण सुल्तानगंज पर तैनात जूनियर इंजीनियर देवेंद्र सिंह को दी है जूनियर इंजीनियर ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी है जूनियर इंजीनियर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जल्द ही विद्युत पोल लगाकर विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button