main slideउत्तराखंड

रोशनाबाद पुल के पास मिली अग्यात लाश

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

रिपोर्ट गुलफाम अली

हरिव्दार आज सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों व्दारा रोशनाबाद पुल के पास ऐक अग्यात व्यक्ति की लाश देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी गई बिना समय गंवाये सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला पुलिस बल सहित घटना स्थल पर पहुचें तब तक कोर्ट चौकी इंचार्ज दिलबर कंडारी पुलिस बल के साथ मौके पर वहां पहुंच चुके थे आनन फानन में कांसटेबल बृजेश , मनोज ऐस आई व अन्य स्टाफ ने लाश को कपड़े से ढका व मस्जिद से ऐलाउंसमेंट कराया गया ताकि उसे पहचाना जा सके परन्तु समाचार लिखे जाने तक लाश की शिनाख़्त नहीं हो सकी व लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की समुचित कार्यवाही में पुलिस व्यस्त दिखी लोगों का कहना है कि रोशनाबाद में तमाम बाहरी लोग अपने परिवार की पूर्ति के लिए किराये पर कमरे लेकर रहते हैं व इस तरह की घटनाएं बाहरी लोगों व्दारा की जातीं रहीं हैं इस घटना को भी बाहरी व्यक्तियों व्दारा रंजिशन अंजाम दिये जाने की संम्भावना है वजह जो भी रही हो लेकिन लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल देखा गया! सिडकुल थाना अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि प्रथम दृष्टिकोण से जो कार्यवाही होना चाहिए वह पुलिस व्दारा की गई है व मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये जांच की जायेगी !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button