राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विक्रत को दूर करने के लिये 1 कुपोषित बच्चों को भेजा गया स्माइल केयर सेंटर

घिरोर,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 1 जन्मजात विक्रत व कुपोषित बच्चे को स्माइल केयर सेंटर भेजा गया|प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर के ग्राम नाहिली में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके की टीम नाहिली निवासी देवांश पुत्र ब्रजेश उम्र पांच महीने के घर गई टीम ने जाकर बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया|
राष्ट्रीय बधिर स्पोर्ट्स चेम्पियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर भारत के विभिन्न राज्यों ने लिया भाग
जिसमें 1 बच्चा अति कुपोषित पाया गया जिसके जन्मजात होट कटे हुए थे इस बच्चे को आर बी एस के की टीम ने स्माइल केयर सेंटर भेजा डॉक्टर पुष्पेंद्र चौहान ने बताया कि जिन बच्चों का आयु के अनुसार विकास कम होता है या विकास रुक जाता है तथा जन्मजात वीकृति होती है उन बच्चों को टीम द्वारा परीक्षण किया जाता है तथा उनको केयर सेंटर पर भेजा जाता है यह व्यवस्था सरकार की तरफ से की जाती है तथा कोई भी शुल्क नहीं लगता है यह निशुल्क किया जाता है लोग पहले जन्मजात विक्रत होने पर अपने आप को शर्मिंदा महसूस करतें थे तथा ऑपरेशन के खर्चे के डर से अपना ऑपरेशन नहीं कराते थे अब सरकार की जन्मजात विक्रत योजना के तहत कोई भी खर्चा नहीं होता है इसका खर्चा सरकार बहन करती है सरकार की मंशा के अनुरूप आरबीएस के की टीम गांव में जाकर इस तरह के बच्चों को देख कर बच्चो को स्माइल केयर सेंटर आगरा भिजबा देती है जहाँ पर इनका रेगुलर उपचार चलता है जिससे बच्चो को कोई परेशानी नहीं होती है और बच्चा बिल्कुल सही हो जाता है इस मोके पर चिकित्सा प्रभारी विनीत यादव, डॉक्टर प्रदीप कुमार, वीरपाल सिंह, कुंतेश चौधरी,रायसिंह, आदि मौजूद रहे।