पंकज कुमार के नेतृत्व में दीपावली को लेकर मिलावट खोरों पर शिकंजा कसना हुआ शुरू
शामली -(शोभित वालिया)- : दीपावली के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैआयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय जनपद शामली के आदेशानुसार दीपावली पर्व के दृष्टिगत सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय शामली श्री पंकज कुमार के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामली श्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में बधेव स्थित नवाब की खोया निर्माणशाला से खोया एवं दूध का नमूना संग्रहीत किया गया तथा 75 किलो दूषित व अस्वास्थयकर खोया मौके पर ही विनष्ट कराया गया। छापामार दल द्वारा ग्राम पीरखेडा में स्थित दो खोया निर्माणशाला का निरीक्षण किया गया, दोनों ही खोया निर्माणशाला मौके पर बन्द मिली।
करनाल रोड निकट टिटौली पर ट्रांसपोर्ट गाडी से रिफाइन्ड पामोलीन ऑयल का नमूना संग्रहीत किया गया। टपराना स्थित मासूम स्वीट कार्नर से पेडा व शाहनवाज की मिठाई की दुकान से गुलाब जामुन का नमूना संग्रहीत किया गया। साथ ही आमजनमानस से अपील की गयी कि रंगीन व वर्क लगी हुई मिठाईयों का सेवन न करें। यदि मिलावट से सम्बन्धित कोई जानकारी मिले तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को अवगत करायें। छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, श्री प्रमोद कुमार जयंत, श्री कुंवर पाल सिंह एवं श्री अनन्त कुमार उपस्थित रहे। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी