उत्तर प्रदेश

सांसद जी की गोद ली हुई ग्राम पंचायत में आवास योजना व मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान पंचायत सहायक सचिव ने मिलकर खूब भ्रष्टाचार किया !

विचार सूचक – बिंदकी फतेहपुर जनपद फतेहपुर की खजुहा ब्लाक की आदर्श ग्राम पंचायत गौरी में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्राम प्रधान पंचायत सहायक व सचिव ने मिलकर खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है हल्की बारिश ने आवास योजना की पोल खोलदी कई घर बारिश में गिरने की कगार पर हैं जिम्मेदारों ने आवास योजना के नाम पर खूब धांधली की गई है अपत्रों से 15 से 20000 लेकर के आवास दे दिए गए हैं कुछ आवासो मे अभी भी छत नहीं पढ़ पाई आधे अधूरे पड़े आवास यहां तक की विधवा औरत का आवास सूची में नाम होने के बावजूद आवास आपात्र को दे दिया गया वही ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों ने माह फरवरी-मार्च में तालाब खुदाई का लगभग 50 मजदूरों ने मजदूरी की लेकिन आज तक मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली सरकार की योजनाएं महज कागजों में दर्ज हो करके रह गई है इसकी शिकायत वीडियो उच्च अधिकारियों द्वारा ग्रामीण व मनरेगा मजदूरों ने किया उच्च अधिकारियों ने भी जांच के आदेश भी दिए लेकिन जांच महज जांच बनकर रह गई जुम्मेदारो के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई गरीब दो वक्त की रोटी के लिए दर दर भटक रहे हैं .

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button