अपराधउत्तर प्रदेश

साजिश व षड़यंत्र के तहत नावालिगों से करा लिया बैनामा पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट !

बिछवा – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मां बाप की वीते 23 बर्ष पूर्व हो गई थी। उस समय हम तीनों भाई नावालिग थे। मेरे ताऊ ने षड़यंत्र व साजिश के तहत सारी जमीन बेंच दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव सिमरई निवासी गौरव पुत्र स्व रणजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह तीन भाई सौरभ, गौरव व रवि है। मेरे माता पिता की मौत 23 बर्ष पूर्व एक साथ एक ही दिन हो गयी थी। उस समय मैं तथा मेरे भाई नावालिग थे। देखभाल करने बाला कोई नहीं था। मेरे ताऊ इंन्द्रेश सिंह पुत्र महावीर सिंह बहुत ही चालाक व्यक्ति हैं।

मेरे ताऊ इंन्द्रेश सिंह ने पड़ोसी गांव इमायतपुर निवासी श्रीमती महारानी पत्नी अमर व झव्वूलाल पुत्र गेंदालाल, महेश्वर दयाल पुत्र ब्रंन्दावन निवासीगण इमायतपुर से साजिश कर हम लोगों की जमीन वीती 29 जून 2012 को बैनामा कर दी। तथा शिखा देवी पत्नी रामवीर सिंह को इंन्द्रेश सिंह पुत्र महावीर सिंह ने वीती 14 फरवरी 2023 को दूसरे खाता की ज़मीन बैनामा कर दी। मेरे ताऊ इंन्द्रेश सिंह ने मुझे तथा नावालिग भाइयों को वरगलाकर तीसरे खाते के भाग का बैनामा रीना देवी पत्नी चंन्द्रशेखर निवासी सिमरई ने बैनामा वीती 21मई 2011को करा लिया।

जिसमें रमेश सिंह पुत्र कैलाश सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र पुत्तू सिंह निवासीगण सिमरई का सहयोग रहा। वहीं ताऊ ने हम नावालिग भाइयों की एक अन्य जमीन ब्रजसुन्दरी पूनम पत्नी संजीव कुमार निवासी सिमरई को 20 मई 2011 को बैनामा कर दी जिसमें देवेन्द्र सिंह पुत्र सुल्तान सिंह व नरेन्द्र सिंह पुत्र पुत्तू सिंह का सहयोग रहा है। वहीं ताऊ ने एक और खाता की ज़मीन प्रेंमा देवी पत्नी दुरविजय सिंह निवासी इंन्नीखेड़ा को वीती 17 फरवरी 2011 को बेंच दी जिसमें आदेश कुमार पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी सिमरई व रामवरन पुत्र उदयवीर निवासी इंन्नीखेड़ा का सहयोग रहा है तथा सभी बैनामा लेखक अनिल कुमार रायजादा तहसील भोगांव भी संलिप्त हैं। मेरे ताऊ ने कूटरचित षड़यंत्र कर हम नावालिग भाइयों की जमीन बेंच दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button