main slideउत्तर प्रदेश

डीएम की अध्यक्षता में एम ओ यू की बैठक उद्यम निवेशको के साथ हुई सम्पन्न !

 जौनपुर’ 11 जुलाई –  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एमओयू संबंधी (उपायुक्त उद्योग) की बैठक उद्यम निवेशकों के साथ संपन्न हुई।   बैठक में जिलाधिकारी ने  मेसर्स इंद्रप्रस्थ बायोफ्यूल्स लिमिटेड, मेसर्स यूनिकॉर्न एनर्जी जर्मनी,  मेसर्स कृष्ण चिल्ड मिल्क सेंटर आदि कंपनियों के उद्यमियों की ओर से प्रस्तुत निवेश प्रस्तावों, भूमि की उपलब्धता, भूमि का चिन्हांकन, वन विभाग व पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों से जुड़े विवाद से सम्बन्धित प्रकरण इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की। निवेशकों द्वारा बारी बारी से अपने निवेश संबंधी आवश्यकताओं एवं समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने सभी निवेशकों की समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक सुझाव दिए साथ ही संबंधित विभागों को भी निर्देश दिया कि उद्यमियों को कंपनी अवस्थापन से जुड़ी समस्याओं के समाधान में शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप यथासंभव मदद करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) राम अक्षयबर चौहान, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, प्रभारी परियोजना यूपी नेडा प्रेम प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button