डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन , 234 शिकायती प्रार्थना पत्रो मे से 31 का हुआ मौके पर ही निस्तारण !
जौनपुर 05 अगस्त. जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा के उपस्थित में तहसील मछलीशहर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिया। इस अवसर पर कुल 234 शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड की शिकायते आई, जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये।
मौजा पुरादयाल पोस्ट रामनगर मछलीशहर द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष राशन कार्ड की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्ति निरीक्षक मछलीशहर को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। समर बहादुर पुत्र कुंज बिहारी ग्राम तिलौरा थाना कोतवाली मछलीशहर के द्वारा शिकायत की गई की पड़ोसी सुशीला द्वारा नल लगाने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कोतवाल मछलीशहर को मौके पर जा कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, पी०डी० जयकेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।