main slideअपराध

हिंदुत्व समन्वय समिति के तत्वाधान में अनुजयादवजिला अध्यक्ष की अगुवाई में निकाली गई बाइक रैली !

विचार सूचक – (जाफरगंज) – रविवार को हिंदुत्व समनवय समिति के पदाधिकारियो द्वारा मांझेपुर से बाइक रैली निकालकर खूंटाझाल ,मऊदेव,श्यामपुर , सुलतानगढ़, बसंतखेड़ा,धीरपुर,गोंधेया,रायपुर, सिजौली,स्थित पासी बाबा मंदिर में समापन हुवा।जगह जगह बाइक जुलुश का ग्रामीणों ने स्वागत किया । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष अनुज यादव प्रदेश महामंत्री दीपक यादव प्रदेश अध्यक्ष राम जी दीक्षित टिंकू सिंह चंदेल राहुल सिंह सेंगर वीरेंद्र सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button