प्रमुख ख़बरें

आप्रेशन जाग्रति के तहत तिसौली में हुआ कार्यक्रम,थानाध्यक्ष ने दी ग्रामीणों को जानकारी

बिछवां,थाना क्षेत्र के गांव तिसौली में शुक्रवार को आप्रेशन जाग्रति के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आप्रेशन जाग्रति के कार्यक्रम में पहुंचे थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप थाना क्षेत्र में जगह जगह आप्रेशन जाग्रति के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महिलाओं व बालिकाओं के साथ किसी तरह का अन्याय न हो।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंधे 434 नव-दंपतियों

वह अपने को हर समय सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने कहा कि आज रिवाज बन गया है कि महिलाओं व बालिकाओं को आगे करके लोग अपना मकसद पूरा करने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देते हैं जो बहुत ही गलत है। जब इस तरह के मामलों में जांच की जाती है तो मामले दूसरी तरह मारपीट, जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद आदि के निकलते हैं। यदि वास्तव में किसी महिला या बालिका के साथ कुछ गलत होता है तो पुलिस उनके साथ है और कठोर से कठोर कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलाने का काम करेगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ, कस्वा चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, महिला आरक्षी पिंकी मान, मुनेश कुमार, दीपू पाल, विपिन यादव, ग्राम प्रधान दिनेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित, जितेंन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button