प्रेस विज्ञापित

राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को 108.84 करोड़ रू0 का अनुदान

लखनऊ – (अजय द्विवेदी ) – प्रदेश का उद्यान विभाग लगातार किसानों की आय में वृद्धि हेतु प्रयासरत है। उद्यान विभाग एकीकृत बागवानी विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना, राष्ट्रीय आयुश मिशन तथा राज्य सेक्टर योजना की औद्योगिक विकास योजना के अन्तर्गत 1,03,334 हे0 क्षेत्र में नवीन उद्यान रोपण, शाकभाजी, पुष्प, मसाला एवं औषधीय फसलों के क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम सम्पादित कराए, जिस पर 191.25 करोड़ रूपये का अनुदान किसानों को बैंक खाते के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी विकास योजना के अन्तर्गत आफ सीजन में मंहगी सब्जी एवं पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये पाली हाउस एवं शेडनेट हाउस का निर्माण कराते हुए 281.04 हेक्टेयर में स्थापना का कार्य पूरा किया गया, जिसमें 108.84 करोड़ रूपये का अनुदान किसानों को दिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button