railway press release

पूर्वाेत्तर रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा

गोरखपुर – : (27 दिसम्बर, 2024ः) – पूर्वाेत्तर रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ परिक्षेत्र के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रु. 31.13 करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है।

इस कार्य योजना के अन्तर्गत बादशाहनगर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को सम्मिलित करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, ’’प्लेटफार्म सरफेस’’ का अपग्रेडेशन, ’स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, टेªन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.) एवं स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण तथा स्टेशन पर 03 लिफ्ट व 02 सेट एस्केलेटर लगाने इत्यादि के कार्य सम्पन्न किए जा रहे है।

वर्तमान में बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार के साइड सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किग, एप्रोच रोड, स्टेशन भवन पाथ-वे, लैंड स्केपिंग, फसाड, पोर्च का कार्य, वेटिंग हाल व प्रसाधन ब्लाक एवं पी.आर.एस. काउन्टर, (एफ.ओ.बी. के कार्य को छोड़कर) का निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है। द्वितीय प्रवेश द्वार बन जाने से निशांतगंज एवं पेपर मील कालोनी के तरफ से आने वाले लोगो को विशेष लाभ होगा तथा बादशाहनगर रेलवे स्टेशन, दोनो तरफ से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करेगा। प्लेटफार्म सं0 04 पर पीपी शेल्टर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बादशाहनगर स्टेशन का नया स्वरूप आधुनिक वास्तुकला से युक्त एवं आकर्षक है।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button