उत्तर प्रदेश

तेज स्पीड में उल्टा चलने लगा अनियंत्रित ट्रक

गाजियाबाद । गाजियाबाद (high speed) में फ्लाईओवर पर एक अनियंत्रित ट्रक  होकर तेज स्पीड (high speed) में उल्टा चलने लगा। जानकारी के मुताबिक, रात साढ़े 12 बजे ट्रक महामाया स्टेडियम के सामने बने फ्लाईओवर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। योगेश गिरी, गिरीश , दीपचंद, इसरारख् समीर, जगमोहन सिंह, योगेंद्र घायल हुए हैं।

योगेश और गिरीश को छोड़कर बाकी अन्य घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। ट्रक ओवरलोड था, इसलिए फ्लाईओवर पर वह नहीं चढ़ पाया। ऐसे में ट्रक बैक होना शुरू हो गया। उस वक्त ट्रक ढलान पर था, इसलिए बैक होने की रफ्तार बढ़ती गई। पीछे चल रहे वाहन इसकी चपेट में आते गए।

ओवरलोड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर आगे जाने के बजाय पीछे दौड़ने लगा। पहले ट्रक ने ऑटो रौंद दिया। इसके बाद ऑटो के पीछे आ रही बाइक और फिर एक अन्य ऑटो को रौंदते हुए ट्रक फ्लाईओवर की दीवार पर जाकर रुका। रात में गश्त कर रही पुलिस हादसे की खबर पाकर तुरंत मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक से कूदकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। ट्रक सीमेंट से भरा था, जिसकी वजह से वो फ्लाईओवर पर नहीं चढ़ पाया। पीछे चल रहे दो ऑटो और बाइक को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में ऑटो सवार दो युवकों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।

छह लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए ऑटो को कटर मशीन से कटवाना पड़ा। तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी 8 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button