प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे में पलटी

कैमूर । दुर्गावती हाटा (road side) पथ पर खामीदौरा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे में चाट में पलटकर पोल से टकरा (road side) गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन दुर्गावती थाना पहुंचे जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए कागजी कार्रवाई।
पूरा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। तेज रफ्तार से आ रहा बाइक अनियंत्रित होकर खामीदौरा मोड़ के पास टर्निंग प्वाइंट सड़क किनारे चाट में गिर गया और चाट में पोल से जा टकराया जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।