राज्य

कोटा और बूंदी में बाढ़(Kota and Bundi) से बेकाबू बारिश का कहर

कोटा/बूंदी. राजस्थान के हाड़ौती में हो रही भारी बारिश से कोचिंग सिटी कोटा और बूंदी(Kota and Bundi)  में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने कोटा में पानी में फंसे करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया है. कोटा और बूंदी दोनों ही शहरों में सड़कों पर पानी का रैला बह रहा है. रिपोर्ट- चैन सिंह तंवर एवं योगेश त्यागी

पहाड़ी की तलहटी में बसे कोटा संभाग के बूंदी जिला मुख्यालय पर बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि यहां पूरा शहर पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है. सड़कें और नालियां पानी से लबालब हैं. पानी घरों में जा घुसा है. घरों में सामान पानी में डूब चुका है. सोने के लिये भी जगह नहीं बची है.

बूंदी शहर सहित जिलेभर में रविवार रात से ही लगातार बारिश का दौर चल रहा है. नदी नालों में आ रहे उफान के साथ साथ शहर की सड़कें भी दरिया बन गई हैं. शहर की आधा दर्जन निचली बस्तियो में बरसाती पानी के भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं.

बूंदी के नवल सागर और जैतसागर नाले में आ रहे उफान के चलते शहर की जवाहर कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, शास्त्रीनगर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी में लोगों के घरों में एक से दो फीट पानी घुस गया. सामान पानी से भीग जाने से घरों में चूल्हा तक नहीं जला है. बच्चे भूखे बैठें हैं.
बूंदी जिले में लगातार बारिश के कारण मेज, मांगली, घोड़ा पछाड़ और तालेड़ा नदी में उफान आने से बूंदी-तालेड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वही पिपल्या एनिकट पर चादर चलने से बूंदी नैनवा मार्ग बंद हो गया है. इससे रोडवेज बसों का संचालन बंद हो गया है. बूंदी शहर में चौतरफा पानी ही पानी होने लोग घरों में कैद हो गये हैं.

बूंदी जैसे ही हालात कोचिंग सिटी कोटा के हो रखे हैं. लगातार और भारी बारिश से यहां भी शहर में चारों तरफ पानी ही पानी हो रखा है. हजारों लोग घरों में ही कैद होकर रह गये. वहीं कई लोग अन्य जगहों पर पानी में फंस गये. बचाव दलों ने कोटा शहर में शाम करीब 4 बजे तक लगभग 100 लोगों को रेस्क्यू कर लिया. राहत कार्य जारी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button