प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
चाचा-भतीजा मिलकर बिहार को पीछे कर रहे
पटना । बिहार (uncle-nephew) लगातार तरक्की कर रहा है। पिछले 32 सालों में बिहार ने काफी तरक्की की है। 2014 से केंद्र की UPA गवर्नमेंट में गांव-गांव तक बिहार में सड़क(uncle-nephew) बनी ।
बिहार के पिछड़ेपन के लिए नीतीश कुमार और लालू यादव को जिम्मेदार बताते हुए 30-35 साल से दोनों भाइयों ने और अब चाचा-भतीजा मिलकर बिहार को पीछे किए हुए हैं।
सामाजिक-राजनीतिक रूप से अकेले पड़ गए हैं। जिन लोगों के साथ वे सत्ता में बैठे हुए हैं, वे उन पर भरोसा ही नहीं करते। बिहार सरकार लगातार रोजगार बांट रही है। अब इन सभी काम को देखते हुए भाजपा में भी बेचैनी है।