अपराधउत्तर प्रदेश

छाछा के पास जीटी रोड सड़क किनारे मिला लावारिस 6 महा का नवजात शिशु !

मैनपुरी – ( घिरोर  )- प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भोगांव उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह को सूचना मिली की जीटी रोड छाछा के पास एक नवजात शिशु उम्र लगभग 6 माह का लावारिस पड़ा हुआ है थाना भोगांव उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने हमराह के साथ जाकर देखा तो एक नवजात शिशु जिसकी उम्र लगभग 6 माह पड़ा हुआ है इस बालक के संबंध में लोगों से आसपास पूछताछ की गई तो कोई जानकारी नहीं मिली पुलिस ने अपनी निगरानी में उस नवजात का मेडिकल कराने के लिए सीएचसी भोगांव ले गए और मेडिकल कराया आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है यदि किसी को इस बालक के संबंध में कोई जानकारी हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर सूचित करें क्षेत्राधिकारी भोगांव मो 0,9454401262 प्रभारी निरीक्षक थाना भोगांव मो 0,9454403916 उपनिरीक्षक थाना भोगांव मो 0,8077804920 बाल कल्याण समिति जनपद मैनपुरी मो 0 9758122539 यदि किसी को इस बालक के संबंध में कोई जानकारी हो तो इन नंबरों पर संपर्क करें

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button