उत्तर प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांडः एक और एनकाउंटर( encounter)

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल शूटऑउट केस में बड़ी खबर है. शूटऑउट के दौरान पहली गोली चलाने वाले आरोपी और बदमाश उस्मान चौधरी का एनकाउंटर कर दिया गया है. प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में आरोपी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़          ( encounter) हुई थी.क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में आरोपी उस्मान चौधरी मारा गया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान चौधरी घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. शूटर उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.आरोप है कि उमेश पाल पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी. बता दें कि इस मामले में यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले आरोपी अरबाज भी पुलिस की गोली से मारा गया है.

एक आरोपी का पहले ही एनकाउंटर
दरअसल, हत्या में शामिल आरोपी अरबाज का बीते सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर किया था. शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था. बीते सोमवार को पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी. इस दौरान पुलिस को देखकर अरबाज ने फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में अरमान को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी थ

क्या है मामला
गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह था. लेकिन बीते सप्ताह उसे और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद को गोली मार दी गई थी. राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक था और उसकी वर्ष 2005 में हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल इसी हत्याकांड के मुख्य गवाह था. राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद आरोपी है और फिलहाल गुजरात में जेल में बंद है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button