कृष्ण मंदिर पहुंचे ब्रिटेन PM पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक

लंदन । ब्रिटेन (Candidate) के PM पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति गुरुवार को भगवान (Candidate): कृष्ण के मंदिर पहुंचे। उन्होंने दर्शन किए और जीत की कामना की। पहले रेस में 8 कैंडिडेट थे।
पांच राउंड की सांसदों की वोटिंग के बाद ये दो नाम ही बचे हैं। 2015 में सुनक पहली बार सांसद बने और 2019 में उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया था।
सोशल मीडिया पर सुनक ने लिखा- मैं पत्नी के साथ भक्ति वेदांत मनोर मंदिर में जन्माष्टमी मनाने गया था। यह हिन्दुओं का लोकप्रिय त्योहार है। उनके पैरेंट्स भारत के पंजाब राज्य के रहने वाले थे।
ये ब्रिटेन में जाकर बस गए थे। अक्षता भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। हम इसे धूमधाम से मनाते हैं।
इसमें भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाता है। बता दें कि सुनक PM पद की रेस में सबसे आगे हैं। वो अगर चुनाव जीत जाते हैं तो ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे।
ब्रिटेन में PM पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने चीन पर सख्त रुख दिखाया था। सुनक ने कहा- बिल्कुल साफ हो चुका है कि चीन हमारे देश और दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो पहले दिन से चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाउंगा।