एक और बड़ा झटका खाएंगे उद्धव (Uddhav)शिंदे गुट कर रहा बड़ी तैयारी
![(Uddhav)](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2023/02/1uddhw.jpg)
मुंबई -शिंद गुट की निगाह मुंबई की 227 से ज्यादा वार्ड दफ्तरों परमुंबई. उद्धव (Uddhav) ठाकरे और उनके गुट की मुसीबतें खत्म होने का नाम नही ले रही है. शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लग सकता है. शिंदे गुट एक बार फिर से उद्धव गुट को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है. दरअसल शिंदे गुट अब BMC में शिवसेना दफ्तर और साउथ मुंबई के पार्टी दफ्तर शिवालय पर दावा ठोंकने की तैयारी में है.
शिंदे गुट के नेताओं के मुताबिक पहले BMC के शिवसेना दफ्तर को कब्जे में लेने की योजना है. जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट जल्द ही बीएमसी कमिश्नर को एक पत्र देकर शिवसेना के दफ्तर पर दावा ठोंकने वाला है. वर्तमान में बीएमसी के अंदर मौजूद इस दफ्तर पर दोनो गुटों के बीच विवाद होने के चलते ताला लगा हुआ है. लेकिन नाम और निशान मिलने के बाद शिंदे गुट अब इस पर दावा ठोंकने की फिराक में है.
इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाते हुए वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. ताकि दोनों गुट के बीच यहां तनाव ना हो और ना ही वे आपस में भिड़े. इस शिवसेना दफ्तर के अलावा शिंद गुट की निगाह मुखपत्र सामना का दफ्तर और मुंबई की 227 से ज्यादा वार्ड दफ्तरों पर भी है, जहां वह दावा करने की योजना बनाई जा रही है. इसे लेकर शिंदे गुट के नेताओं का कहना है कि नाम और निशान मिलने के बाद जो जरूरी है, वह उद्धव गुट से लेना ही पड़ेगा.
नाम और निशान मिलने के बाद शिंदे गुट लगातार उद्धव से संपत्तियां छीनने में लगा हुआ है. शिंदे गुट ने अब तक संसद में शिवसेना दफ्तर और महाराष्ट्र विधानमंडल के दफ्तर पर कब्जा कर लिया है. शिंदे गुट के लगातार दफ्तरों पर कब्जा करने पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने जोरदार निशाना साधते हुए इसे चोरी बताया. वहीं शिंदे गुट द्वारा लगातार दफ्तर पर कब्जा करने में खिलाफ उद्धव गुट की तरफ से ठाणे पुलिस में शिकायत भी की गई है. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में शिंदे व उद्धव गुट के बीच विवाद चरम पर पहुंचने वाला है.