main slideअंतराष्ट्रीयबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

कभी पेश किए थे 6 अरब डॉलर का बजट बन गए हैं uber driver !!!

वाशिंगटन –  कहते हैं कि इस दुनिया में सबसे ताकतवर चीज समय होती है. किसी इंसान की जिंदगी पर उसके अच्छे या खराब समय का ही सबसे ज्यादा असर होता है. इसे अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खालिद पयेंडा की मौजूदा हालत से अच्छी तरह समझा जा सकता है. कभी अफगानिस्तान के वित्त मंत्री के रूप में खालिद पयेंडा  ने देश की संसद में 6 अरब डॉलर का बजट पेश किया था. अब वे अमेरिका  की राजधानी वाशिंगटन डीसी में अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए एक uber driver का काम कर रहे हैं. पिछले साल तालिबान के देश पर कब्जा करने से ठीक पहले पयेंडा अफगानिस्तान से भागकर अमेरिका पहुंच गए थे.

समंदर किनारे चांदनी का मजा( enjoy)

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चार बच्चों के पिता खालिद पयेंडा ने कहा कि ‘इस काम ने उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है. मैं इसके लिए बहुत ज्यादा आभारी महसूस करता हूं. इसका मतलब है कि मुझे हताश होने की जरूरत नहीं है. uber driver का काम करने के साथ ही पयेंडा जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय में पढ़ाते भी हैं और कभी-कभी थिंक-टैंक की बैठकों में भाषण देते हैं.’

Afghanistan finance minister
Afghanistan finance minister

अफगानिस्तान पर रखते हैं साफ राय पयेंडा का साफ मानना है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के लिए अमेरिकी सरकार जिम्मेदार हैं. गौरतलब है कि पिछले दो दशकों के संघर्ष के बाद अगस्त 2021 में अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी सेना को हटा लिया था. तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के महीनों पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने फरवरी 2020 में आतंकवादी समूह के साथ एक सशर्त शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

जिसमें अगले 14 महीनों में अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने का वादा किया गया था. इस समझौते में तत्कालीन अफगान सरकार को शामिल नहीं किया गया था.ज्यादातर वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी अफगानिस्तान युद्ध को खत्म करना चाहते थे, जो 20 साल पहले लोकतंत्र, मानवाधिकारों और महिलाओं के अधिकारों के तथाकथित वादों के साथ शुरू हुआ था.

कुछ मुद्दों पर मतभेदों के कारण अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ पयेंडा के संबंध बिगड़ते चले गए और तालिबान के काबुल पर कब्जा करने से एक हफ्ते पहले उन्होंने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. इस डर से कि राष्ट्रपति गनी उनको कैद कर सकते हैं, वह अपने परिवार के साथ रहने के लिए फिर से अमेरिका भाग गए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button