पाकिस्तानियों को तवज्जो नहीं देता UAE

अबुधाबी । पाकिस्तान (attention) से दुबई पहुंचे 80 पाकिस्तानियों को UAE के अफसरों ने वापस इस्लामाबाद भेज दिया। पाकिस्तान की इकोनॉमी बदहाल है। मुल्क में रोजगार है नहीं। यह वजह है कि पाकिस्तानी (attention) रोजगार के लिए दूसरे देशों में जा रहे हैं।
लोग विजिटर्स वीजा पर दुबई पहुंचे थे, लेकिन इनके रिटर्न टिकट जाली थे। इसके अलावा दुबई के अफसरों को आशंका थी कि ये लोग विजिटर्स वीजा के नाम पर यहां रोजगार खोजने आए हैं और नौकरी न मिलने पर गलत काम कर सकते हैं।
UAE के अधिकारियों ने कई बार पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की है। UAE ने पाकिस्तान के दूतावास को भी इसकी जानकारी दी थी। कोरोना के दौरान दुबई प्रशासन ने हजारों पाकिस्तानियों को जबरदस्ती उनके मुल्क वापस भेज दिया था।
खास बात यह भी है कि इन लोगों के पास दुबई में रहने और खाने के लिए जरूरी पैसे तक नहीं थे। दरअसल, सच ये है कि पाकिस्तानी विजिटर वीजा पर UAE में रोजगार की तलाश में ही आते हैं।
UAE दो साल पहले ही पाकिस्तानियों के लिए इम्प्लॉयमेंट वीजा पर रोक लगा चुका है। UAE पाकिस्तानियों को मुल्क के लिए खतरा मानता हैं।
हाल के दिनों में UAE में भीख मांगने वालों की तादाद बेहद तेजी से बढ़ी। भिखारियों में ज्यादातर पाकिस्तानी हैं। जब इन्हें UAE में नौकरी नहीं मिलती है तो वो भीख मांगने लगते हैं, चोरी करने लगते हैं, ड्रग स्मगलिंग करने लगते हैं। कुछ लोग तो आतंकवाद में शामिल हो जाते हैं।