main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यशिक्षा - रोज़गार

Tyagaraja Stadium : हमारी सरकार का लक्ष्य…. जाने क्या बोलें केजरीवाल

नयी दिल्ली। Tyagaraja Stadium : हमारी सरकार का लक्ष्य…. जाने क्या बोलें केजरीवाल… दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां त्यागराज स्टेडियम में सैकड़ों लोगों के साथ योगासन किया और कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य स्कूली छात्रों को इसकी शिक्षा देना है। केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ‘दिल्ली की योगशाला’ के सदस्यों के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक दिल्लीवासी दैनिक रूप से योग का अभ्यास करे।

Tyagaraja Stadium : हमारी सरकार का लक्ष्य स्कूली छात्रों को योग की शिक्षा देना है: मुख्यमंत्री केजरीवाल

उन्होंने कहा, ‘‘यदि बच्चों में (योग का अभ्यास करने की) आदत डाल दी जाए, तो वे जीवन भर इससे जुड़े रहेंगे। हमारा उद्देश्य बच्चों को योग सिखाना और यह देखना है कि इसे स्कूलों में कैसे शुरू किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार किया है, लेकिन योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने से लोगों को अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Yoga from Patanjali : भ्रमित करने वालों के लिए पढ़ें क्या बोले रामदेव…

दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम के बारे में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने योग मुफ्त में सीखा और यह दिल्ली वालों के लिए भी मुफ्त होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें योग को उस मंच तक ले जाना है जहां हजारों लोग इसका अभ्यास कर रहे हैं, और इसके बाद लाखों लोग इसका अभ्यास करें। कुछ लोग मुफ्त योग कक्षाओं के लिए मेरी आलोचना करते हैं। मैंने इसे (योग) कक्षा आठ में मुफ्त में सीखा, इसलिए यह लोगों के लिए मुफ्त होगा क्योंकि जीवन में हर आवश्यक चीज, जैसे हवा आदि मुफ्त है।’’

Tyagaraja Stadium : कुछ लोग मुफ्त योग कक्षाओं के लिए मेरी आलोचना करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की योगशाला में निःशुल्क कक्षाओं के तहत पुरुषों, महिलाओं, अमीरों और गरीबों सहित 17,000 से अधिक दिल्लीवासी रोजाना 546 स्थानों पर योग का अभ्यास करते हैं। कोविड महामारी की तीसरी लहर के दौरान केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने गृह पृथक-वास में कोविड-19 रोगियों के लिए मुफ्त आनलाइन योग कक्षाएं शुरू कीं।

Historic Mysore Palace : कहा: योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है, जाने पूरी खबर

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित आनलाइन योग सत्र में ऐसे 4,700 से अधिक रोगियों ने भाग लिया। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर लोगों से स्वस्थ जीवन के लिए हर दिन योग और प्राणायाम करने का संकल्प करने की अपील की। दिल्ली सरकार ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम के तहत योग करने के इच्छुक 20-25 लोगों के समूहों को एक प्रशिक्षक मुहैया कराती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button