उत्तर प्रदेश

डी सी ऐम की टक्कर से दो युवक घायल

रामकृपाल सिंह! उ. प्र
जालौन, उरई। डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को पकड़ लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र करसान रोड पर बुधवार की दोपहर डकोर थाना क्षेत्र के करुई निवासी लल्लू सिंह (22) पुत्र खचेरे कुशवाहा व सत्यम (15) पुत्र राकेश कुशवाहा निवासी ग्राम रिरुआ थाना आटा बाइक से सवार होकर किसी काम से जा रहे तभी करसान रोड पर सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। भाग रही डीसीएम को पुलिस ने पकड़ लिया। घायलों ने बताया कि वह पाठकपुरा मोहल्ले में किराए के कमरा लेकर रहते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button