लखनऊ के ओमेक्स न्यू हजरतगंज इलाके में आपसी विवाद पर बवाल, दो युवक गिरफ्तार !

लखनऊ -: लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में ओमेक्स न्यू हजरतगंज के पास शुक्रवार को आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई जोरदार कहासुनी और हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में की गई।जानकारी के अनुसार, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम को सूचना मिली कि ओमेक्स न्यू हजरतगंज इलाके में दो युवक आपस में विवाद कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रतीक शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां प्रथम पक्ष के दक्ष पुत्र राजकमल, निवासी सेक्टर C-02/113, अंसल एपीआई थाना सुशान्त गोल्फ सिटी और दूसरे पक्ष के राज सिंह पुत्र राना सिंह, निवासी हरिहर नगर, मुंशीपुलिया थाना गाजीपुर को आपस में तीखी बहस करते पाया गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक एक-दूसरे से तेज आवाज में झगड़ रहे थे और आमदा-ए-फौजदारी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवक किसी भी समझाइश को मानने को तैयार नहीं हुए। उलटे वे और अधिक उग्र होकर सार्वजनिक स्थान पर लड़ने-झगड़ने लगे, जिससे वहां राहगीरों की भीड़ जुटने लगी और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धारा 170, 126 और 135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए मौके से हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।इस कार्रवाई को थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का बर्ताव शांति व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है, और इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।